कैसे राष्ट्रीय त्योहार मनाना चाहिए
" किसी भी Social Hero's of Past ( सेनानी, नेता,)
की स्मृति मे क्या होता है |
कार्यक्रम,
प्लास्टिक के पोस्टर छपेंगे,
सरकारी कार्यलय छुट्टी पर रहेंगे इससे क्या होगा, प्रदूषण पर खर्चा और देश को आर्थिक नुकसान हमे अपने भूतकाल से सीखना चाहिए, महान स्वतंत्रता सेनानी को याद रखना भी चाहिए पर
जब उनके नाम पर यह वृक्ष लगाएंगे तो वृक्ष बड़ा होगा
, नाम याद भी रहेगा लोग भी जुड़ेंगे और प्रदूषण भी कम होगा।आज पूरे देश मे हजारों टन प्लास्टिक के पोस्टर छापे गए कल सब कचरा ही बनेगे पर UHO के
ये व्रक्ष संदेश भी देंगे और हवा साफ रखेंगे।
देश को जरूरत है तुरंत ही सही कानून और नीतियों को अपनाने की
सभी युवाओं का धन्यवाद जिन्होंने श्रम दान किया
शनिवार समाज के लिए UHO की पहल मे हिस्सा लिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष UnitedHumanOrganization
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें