सलाह किससे लेनी चाहिए। अविनाश पाठक
कौन सी विचार विमर्श (सलाह)किससे लेनी चाहिए ?
🕉️आध्यात्म और धर्म की
की सलाह, जानकारी,ब्राह्मण कर्म करने वाले से
जिसने वह अभ्यास किया हो।
इनकी फीस नही होती पर दक्षिणा
-₹501 , मांगते नही पर स्वयं दे
सावधान 5 लाख तक है आजकल रहें कोई संत भेष में कोई बिचौलिया न मिल जाएं लाखो रूपए लेने वाले धर्म के जानकार नही व्यापारी है। धर्म व्यापार नही ।
समय हो तो स्वयं शास्त्र पढ़े
💰अर्थ धन संवधि सलाह
व्यापर कैसे करना है कैसे, लाभ बड़े
ये सब ' बिजनेस कोच ' करते हैं । जो इसे सीखते है इनकी फीस, 10 हजार से लेकर 10 लाख तक के कोच है भारत में ।
मैने 126 कम्पनी और ब्रांड बनाए है में आर्थिक सलाहकार की फीस
132$ लेता हूं।
(तन) - शरीर स्वास्थ की सलाह
आयुर्वेद, योग अभ्यास करने वाले
फिटनेस कोच से लेनी चाहिए। जिसको
इस क्षेत्र का अनुभव हो । जिसने इसे सीखा हो।
इनकी फीस महीने की 3000 से 90000 तक है ।
पर आप तन की बात, लेख पड़कर स्वस्थ रह सकते है
कानून संबधी सलाह
वकील जिसके पास अनुभव हो,
इनकी सलाह की फीस
₹1000 से लाखो करोड़ो तक है । ये तय करता है कोर्ट कौन सा है आदि । UHO Card बनवाकर मात्र 10$ में UHO Law Club के वकीलों से कानूनी सलाह ले सकते हैं।
एक सलाह आपके लाखो का नुकसान बचा सकती हैं।
~ © अविनाश पाठक
धन की बात 210
By avinaas.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें