गुरु ईश्वर तिरंगा के अलावा अपना सिर कही मत झुकाना - अविनाश पाठक
मेरे देश के युवाओं 🔱 गुरु, ईश्वर (सत्य) और तिरंगा 🇮🇳
के अलावा अपना सिर कही मत झुकाना - #आर्य नीति
कोई पुस्तक, भूतकाल का मुर्दा,
भ्रष्ट लोकसेवक (सांसद विधायक अधिकारी)
सब दो कोड़ी के है, बुंदेलखंड में बीड़ा के समय सबकी औकात देखली है हर एक पार्टी ने मुंह फेरा था , चुनाव आ रहे इसलिए नाटक करने लगे है ।
~ तुम किसी भी पार्टी में 20 साल भी दे लो ये अपने पिल्ले को ही पार्टी के से सीट देंगे। योग्यता नहीं ये परिवारवाद करेंगे
~ जो इनकी पार्टी में फंड करदे उनको टिकट देते है।
धनतंत्र बना दिया,
~ इनके बच्चे अपराधी, है विदेशो में पढ़ते है। पर सरकारी स्कूल,
गांव की सड़के, देखलो
~ सरकारी नौकर तो भ्रष्टाचार में प्रथम है
देश के सर्वे में आया 85% कर्मचारी घूस लेते हैं।
~ सबसे जरूरी जीवन में हवा, पानी खाना होता है
दुनिया की सबसे खराब हवा भारत में है 600AQI से ज्यादा
सवाल सभी पार्टी के नेताओं, चमचों से किया क्या है तुमने
अपराध, भ्रष्टाचार के अलावा
ये युवाओं का समय है। कर्मवाद, राष्ट्रवाद का समय है ।
UP में अब नई पार्टी, युवा पार्टी स्थान लेगी।
(हास्य रस)© सोशल कॉमेडी: देश के लाल
#TheGreataryanDream 🇮🇳🌳
863 - गुरुवार गुरु के लिए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें