अविनाशवाद - मेरा धर्म




धर्म क्या है ? आपका धर्म क्या है ? 
धर्म एक ही रहा है था और रहेगा सत्य , बाकी सब व्यक्तिगत मत है मान्यताएं हैं । 
सनातन धर्म एक कोडिंग है दुनिया में सबसे पहले यह
 आया था ।जिसे सीखकर तुम खुदका ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हो ,हिन्दू , जैन, सिख , बौद्ध भारत में बने ह्यूमन ऑपरेटिंग सिस्टम है 
ईसाई,और इस्लाम , यहूदी ये कोडिंग विदेशी है । 
मेने भी अपनी कोडिंग लिखी है । 
अविनाशवाद नाम से यानी मेरा धर्म अब यही होगा । 
दो ही विकल्प होते हैं धर्म बनालो या धर्म को मानो 
हा अगर मेरे पास मस्तिष्क न होता तो मैं किसी किताब को मानता ,
में एक दिन में एक किताब , देश का संविधान , धर्म लिख सकता हूं 
तो जरूरी है क्या ? 
आज तक किसी भी अवतार ने , महागुरु ने कुछ ढंग का किया ही नहीं सारी भेड़े मेरे लिए छोड़ गए इन्हे चराना है अब इन्हे सीखना भी है क्या चरना है । 

अब सच कहूं तो दया सत्य जहा हो वहा किसी की जरूरत नही अगर ये नही तो इसे लाने के लिए ये जरूरी है 
सनातन सत्य जब आयेगा तब बिना कहे सब लोग सनातनी होंगे ,
विज्ञान, बुद्धि बड़ेगी तब तक यही जरूरी है ।

भारत में इसे राष्ट्र धर्म कहेंगे क्योंकि भारत में केवल भारतीय रहने चाहिए




धर्म - अविनाशवाद 
प्रतीक , वृक्ष , (भारत में तिरंगा )
धार्मिक पुस्तक - the Truth Truth -also know as  holy Humanity Updated Bible ,latest Qur'an , Guruvani ,
By prophet Pathak ( releese soon)
धर्म की शुरआत और कब तक - जन्म से लेकर जीवन भर तक 
( अगर में नही तो मेरा धर्म कट्टरता में बदल जायेगा)  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पृथ्वी पर रहने वाली जातिया । अविनाश पाठक

अविनाश पाठक 12 साल R&D 📚 के

विश्व युद्ध कला दिवस। शिव रात्रि | अविनाश पाठक