पेड़ के एहसान और आप....
बहुमुल्य वृक्ष धन पतंगों के बीच में रुपये 30 प्रति फुट से बिकता है 100-200 मे अच्छा वृक्ष
लगाना कोई बड़ी बात नही उसकी सुरक्षा ज्यादा जरूरी है ट्री गार्ड 500-600 का
10 (800 )डॉलर में पेड़ लग गया पर साल भर पानी? चलो 300 रुपये महीने किसी को देकर ये भी करवा दिया
3600 + 800 = ₹ 4600 रुपये में एक पेड़ 🌳
अब जरा ये सुनो एक दिन में ₹ 5000
की ऑक्सीजन प्रयोग करते हो ये कीमत भारत में हो इसलिए विकसित देशों में 50000/ दिन कम से कम कोरोना का याद है न? जान पर बन आये तो हम अलग लेवल के सजग होते है
अभी और सुनो तुम........
और साल मे 5 पेड़ की ऑक्सीजन पर सबसे जरूरी तुमने लगाए कितने??? अच्छे इंसान का भी माप दंड नही है गलत अविनाश की कलम ये तय कर चुकी हैं ।
दुनिया में 30 साल जिये हो तो 150 पेड़ लगाना कोई एहसान नही
मुझे हमेशा लगता था लोग प्रेम और सत्य को ज्यादा
मानते होंगे, पर चार प्रकार के मानव है उत्तम, मध्यम अधम, खल, तो उनके दुनिया देखने के 4 नजरिये भी होंगे
उत्तम व्यक्ति तो साथ है मध्यम भी आ जाता है, अधम और खल जिससे दुनिया भरी पड़ी इनको बदल पाना ही मेरी संत काबिलियत बताएगी
UHO के द्वारा तुम्हारा प्रकृति ऋण चुका सकते हो
जन्मदिन पर वृक्ष लगाओ 🌳
कितना आसान है पर करते नही इसलिए तुम कितने मक्कार और बेईमान हो मुझसे बच जाओगे
ऊपर तो जाओगे ईश्वर, खुदा जो भी बोलते हो तुम
क्या बोलोगो खुद के लिए खाया, कमाया तेरी बनाई हर चीज का प्रयोग किया, बापस कुछ न किया आ गया तेरे पास......
सुधर जाओ पाठक जगाने बाले हर किसी को नसीब मे नही मिलते
कितने एहसान है इस पेड़ के मेरी कलम एक पुस्तक मे ही कह पायेगी
© Social Comedy by Avinash Pathak
(पाठक - पड़ने बाले यानी आप)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें