Avinash Pathak| Childhood dream
मेरे बचपन का सपना सन्यासी बनने का है। पर ये ढोंगी भेष भूषा वाले नही युद्ध कला सिखाने वाले ..2009 में जब गांव से शहर शिक्षा के लिए आया गुरु दीक्षा ली तब मुझे विश्व शांति संधि का लक्ष्य दिया जिसे मेने 2012 में अविनाशवाद विचार धारा के रूप में लिखा तब मात्र 10, वि का छात्र था। किसी को बताऊ तो कैसे भौतिक लोगो को तो भौतिकता ही भाती हैं अपना आध्यात्मिक सपना किसे बताता। मन में दबाए रहा। लिखता रहा पढ़ता रहा , सत्य को ईश्वर बनाकर वेद, पुराण,। आधुनिक शिक्षा , और जप तप, सालो तक मौन अभ्यास किया हर प्रकार की विद्या , सीखी , कितने लेख लिख चुका हूं उसका हिसाव उनके छपने के बाद ही होगा तब जाकर गुरु (शिव) ने अविनाशवाद का विस्तार किया विश्व शान्ति संधि United Human Organization Make Bharat Great Again 🇮🇳 आर्यवर्त जनता पार्टी Strong citizen strong Nation pathaktemple Green Bharat Great Bharat 🌳 UHO Bharat हर घर पाठक UHO academy ₹ich Bharat Great Bharat AVINAA$.inc Crime Free Bharat U...